Home >>Zee PHH Religion

Kartik Purnima 2024: 15 या 16 जानें कब है कार्तिक पूर्णिमा, इस दिन जरूर करें ये कार्य

Kartik Purnima 2024: कार्तिक महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान और दान करने का विधान है. कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली भी मनाई जाती है. 

Advertisement
Kartik Purnima 2024: 15 या 16 जानें कब है कार्तिक पूर्णिमा, इस दिन जरूर करें ये कार्य
Zee News Desk|Updated: Nov 14, 2024, 02:49 PM IST
Share

Kartik Purnima 2024: हिंदू धर्म में कार्तिक माह को बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस पूरे महीने सुबह जल्दी उठकर स्नान करके पूजा-पाठ करने का विशेष फल मिलता है. कार्तिक महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि का भी विशेष महत्व माना गया है. इसे कार्तिक पूर्णिमा और त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है.

कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर करें दान
कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जाती है. इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा सुनकर उनकी पूजा की जाती है. इस दिन शिव जी की पूजा का भी विधान है. कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़नी और सुननी चाहिए. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को अन्न, फल और गर्म वस्त्र दान करने चाहिए.

Weekly Rashifal: अगले 7 दिन में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, पूरी होगी मनोकामना और मिलेगा धन लाभ

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व

इस दिन गंगा स्नान और दान करने का विधान है. कहा जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है जो लोग गंगा स्नान नहीं कर सकते, वह अपने घर में ही मां गंगा का स्मरण करके प्रात: स्नान कर लें. इसके बाद सूर्य देव के मंत्रों का जाप करते हुए तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल दें. 

इस दिन मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगी जो अगले दिन यानी 16 नवंबर को देर रात 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को ही मनाई जाएगी, क्योंकि किसी भी उदया तिथि की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}