Home >>Zee PHH Religion

Mahakumbh 2025: कल से हो रही महाकुंभ की शुरुआत, अमृत स्नान के साथ शुरू होगा कल्पवास

Mahakumbh 2025: कल से प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ कल से महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का भी निर्वहन होगा.

Advertisement
Mahakumbh 2025: कल से हो रही महाकुंभ की शुरुआत, अमृत स्नान के साथ शुरू होगा कल्पवास
Zee News Desk|Updated: Jan 12, 2025, 06:39 PM IST
Share

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर सनातन आस्था के महापर्व, महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे. इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का निर्वहन करेंगे.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करेंगे. इसके लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं. कल्पवास की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से होगी. महाकुंभ सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन होने के साथ बहुत सी सनातन परंपराओं का वाहक भी है. इसमें से महाकुंभ की एक महत्वपूर्ण परंपरा है संगम तट पर कल्पवास करना. 

Nahan News: जिला भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई विवेकानंद जयंती

शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, कल्पवास पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक पूरे एक माह तक किया जाता है. इस महाकुंभ में कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक संगम तट पर किया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, कल्पवास में श्रद्धालु नियमपूर्वक, संकल्पपूर्वक एक माह तक संगम तट पर निवास करते हैं. कल्पवास के दौरान श्रद्धालु तीनों काल गंगा स्नान कर, जप, तप, ध्यान, पूजन और सत्संग करते हैं. महाकुंभ 2025 में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के कल्पवास करने का अनुमान है.

महाकुंभ की विशेष परंपरा कल्पवास का निर्वहन करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सीएम योगी की प्रेरणा से सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र में गंगा जी के तट पर झूंसी से फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट, कल्पवासियों के लिए लगवाए गए हैं. इन सभी कल्पवासियों के टेंटों के लिए बिजली, पानी के कनेक्शन के साथ शौचालयों का निर्माण कराया गया है. कल्पवासियों को अपने टेंट तक आसानी से पहुंचने के लिए चेकर्ड प्लेट्स की लगभग 650 किलोमीटर की अस्थाई सड़कों और 30 पंटून पुलों का निर्माण किया गया है.

Microtek कंपनी के प्लांट हैड व कर्मी पर तेजधार हथियारों से अज्ञात लोगों ने किया हमला

इसके साथ ही सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक, कल्पवासियों को महाकुंभ में सस्ती दर पर राशन और सिलेंडर भी उपलब्‍ध कराया जाएगा. कल्पवासियों के गंगा स्नान के लिए घाटों का निर्माण किया गया है. उनकी सुरक्षा के लिए जल पुलिस और गंगा नदी में बैरिकेडिंग भी की गई है. ठंड से बचाव के लिए अलाव और स्वास्थ संबंधी समस्या दूर करने के लिए मेला क्षेत्र में अस्पतालों का भी निर्माण किया गया है. कल्पवास का पूजन करवाने वाले तीर्थ पुरोहित, प्रयागवालों को भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}