Home >>Zee PHH Religion

हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहे विशेष योग, मिथुन समेत इन चार राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

Hanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस हनुमान जन्मोत्सव पर कई शुभ योग बन रहे हैं जिसका 4 राशि के जातकों पर गहरा असर पड़ेगा. आइए जानते है-  

Advertisement
हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहे विशेष योग, मिथुन समेत इन चार राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा
Raj Rani|Updated: Apr 11, 2025, 06:19 PM IST
Share

Hanuman Janmotsav 2025: इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा यानि 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस विशेष दिन पर ग्रहों की अनोखी स्थिति से कई शुभ योग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. मीन राशि में सूर्य, बुध, शुक्र, शनि और राहु की उपस्थिति से पंचग्रही योग सहित बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग, और शुक्रादित्य योग का निर्माण होगा. इसके साथ ही चंद्रमा हस्त नक्षत्र से निकलकर चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

इन शुभ योगों का विशेष प्रभाव मेष, मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.

राशियों पर प्रभाव:
मेष राशि:
जीवन में स्थिरता आएगी और लक्ष्य की ओर फोकस बढ़ेगा. जमीन-जायदाद से जुड़े सौदे संभव हैं। करियर में सकारात्मक बदलाव और नए अवसर मिल सकते हैं.

मिथुन राशि:
लंबे समय से देखे गए सपने पूरे होने की संभावना है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने के योग बन रहे हैं.

कन्या राशि:
सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कारोबारी वर्ग को लाभ, वैवाहिक जीवन में सौहार्द और धन संचय के अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी सेवा में पदोन्नति संभव है.

कुंभ राशि:
ज्ञान में वृद्धि, शिक्षा में सफलता और स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं. विवाह योग्य लोगों को अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है, और पारिवारिक व्यापार में विस्तार की संभावनाएं हैं.

(Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी और मानयताओं पर आधारित है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}