Home >>Zee PHH

Sinner और Fritz ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में बनाई जगह

US Open Tenniz: यानिक सिनर और फ्रिट्ज ने पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है. यहां जानें अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से जुड़ा अपडेट.

Advertisement
Sinner और Fritz ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में बनाई जगह
Zee News Desk|Updated: Sep 07, 2024, 11:21 AM IST
Share

Sinner And Fritz: दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी यानिक सिनर और अमेरिका के 12वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने संघर्षपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज करके पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई. तीन हफ्ते से भी कम समय पहले डोपिंग मामले में बरी किए गए इटली के 23 वर्षीय सिनर ने ब्रिटेन के 25वीं वरीयता हासिल कर जैक ड्रेपर पर 7-5, 7-6 (3), 6-2 से जीत दर्ज की. 

फ्रिट्ज ने हम वतन अमेरिकी खिलाड़ी और यहां 20वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस टियाफो को पांच सेट कर चले कड़े मुकाबले में 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. यह 2006 के बाद पहला मौका है जब अमेरिका का कोई खिलाड़ी अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचा है.

फ्रिट्ज से पहले एंडी रोडिक इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी थे. वह तब फाइनल में रोजर फेडरर से हार गए थे. पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन जीतने वाला अमेरिका का आखिरी खिलाड़ी भी रोडिक थे. उन्होंने 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी, जब कैलिफोर्निया के 26 वर्षीय फ्रिट्ज और मैरीलैंड के 26 वर्षीय टियाफो सेमी फाइनल मैच खेलने के लिए कोर्ट पर उतरे तो दर्शकों को भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह किसका समर्थन करें.

भांग के औषधीय एवं औद्योगिक उपयोग के लिए सदन में संकल्प हुआ पारित

 

फ्रिट्ज ने मैच के बाद कहा, मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. उसने बेसलाइन से शानदार खेल दिखाया, लेकिन मैंने हौसला बनाए रखा. मैं खुद से कहता रहा कि अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने का यही मौका है. यह 2009 के बाद पहला मौका है जबकि अमेरिका का कोई पुरुष खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है.

वह रॉडिक थे जो 2009 के विंबलडन फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें फेडरर से हार का सामना करना पड़ा था. इसमें कोई संदेह नहीं कि रविवार को होने वाले फाइनल में दर्शकों का भरपूर समर्थन फ्रिट्ज को मिलेगा और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सिनर के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाना चुनौती होगी. 

(भाषा)

Read More
{}{}