Home >>Zee PHH Sports

Ravichandran Ashwin के संन्यास के बाद Virat Kohli ने लिखा भावुक नोट, सोशल मीडिया पर वायरल

Virat Kohli Tweet: पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाले योगदान के लिए आर अश्विन को धन्यवाद दिया.  

Advertisement
Ravichandran Ashwin के संन्यास के बाद Virat Kohli ने लिखा भावुक नोट, सोशल मीडिया पर वायरल
Raj Rani|Updated: Dec 18, 2024, 01:51 PM IST
Share

Ravichandran Ashwin Retires: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने दोस्त और भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा, जिन्होंने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

अश्विन और कोहली 14 साल से भारतीय टीम में खेल रहे हैं और उन्होंने एक साथ कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वे भारत की कुछ मशहूर जीतों और कुछ सबसे निराशाजनक नतीजों का हिस्सा रहे हैं.

38 वर्षीय अश्विन ब्रिसबेन में भारतीय टीम के साथ हैं और उन्होंने विराट के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल साझा किया. अश्विन के संन्यास को लेकर उत्सुकता तब बढ़ गई जब उन्हें कैमरे पर भावुक होते हुए देखा गया और कोहली ने उन्हें गले लगा लिया.

कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने मुझे आज बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी वर्षों की यादें मेरे सामने आ गईं. मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, भारतीय क्रिकेट में आपका कौशल और मैच जीतने वाला योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा."

उन्होंने अंत में कहा, "आपके जीवन में आपके परिवार और आपकी हर खुशी के लिए शुभकामनाएं. आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सारा सम्मान और ढेर सारा प्यार. हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त."

इस चतुर ऑफ स्पिनर ने संक्षिप्त बयान देते हुए कहा कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में उनका आखिरी दिन है.

अश्विन ने मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इसे अपने बारे में नहीं बताना चाहता. यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर मेरा आखिरी दिन है. मैंने खूब मौज-मस्ती की. मैंने रोहित और अपने कई साथियों के साथ बहुत सारी यादें बनाई हैं, भले ही हमने पिछले कुछ सालों में उनमें से कुछ को [रिटायरमेंट के कारण] खो दिया है. हम ओ.जी. के आखिरी समूह हैं, ऐसा हम कह सकते हैं. मैं इसे इस स्तर पर खेलने की अपनी तारीख के रूप में चिह्नित करूंगा."

लाल गेंद वाले क्रिकेट में माहिर अश्विन ने 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 37 बार पांच विकेट लेने सहित 537 विकेट चटकाए और 3,503 रन बनाए. कोई यह भी तर्क दे सकता है कि भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान इन चौंका देने वाले आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है.

Read More
{}{}