Home >>ZEE PHH Tourism

Haryana में 1 लाख 80 हजार से नीचे आय वाले श्रमिक फ्री में कर सकते हैं तीर्थ यात्रा

Haryana CM News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी अपने मंत्री और विधायकों के साथ अयोध्या रवाना हुए हैं. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही.    

Advertisement
Haryana में 1 लाख 80 हजार से नीचे आय वाले श्रमिक फ्री में कर सकते हैं तीर्थ यात्रा
Zee News Desk|Updated: Jun 24, 2024, 12:00 PM IST
Share

विजय राणा/चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मंत्रियों और विधायकों के साथ आज अयोध्या रवाना हुए हैं. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत तमाम मंत्री और विधायकों का प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचेगा. अयोध्या रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमें भगवान राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है.

सीएम नायब सैनी ने कहा कि राम लाला आज दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हैं. दुनिया भर से लोग दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं. आज हम सभी राम लला के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. प्रदेश खुशहाली और विकास में आगे बढ़े ऐसी कामना हम भगवान राम से करते हैं. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन' योजना के तहत लगातार हर जिले से बसें अयोध्या जा रही हैं. इस योजना के तहत बुजुर्गों को राम लला और अन्य तीर्थों पर ले जाया जा रहा है. 

ये भी पढे़ं- Meta AI अब भारत में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

नायाब सैनी ने कहा कि जो श्रमिक तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं उन्हें भी ले जाने के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि जो भी श्रमिक तीर्थ यात्रा के लिए जाना चाहते हैं उनकी व्यवस्था की जाए. सीएम ने कहा गरीब व्यक्ति, जिसकी आय 1 लाख 80 हजार से नीचे है, ऐसे लोगों को सरकार तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत घुमा रही है. श्रमिकों को भी इसी कड़ी में राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या भेजने का निर्णय लिया गया है. 

सीएम ने कहा सरकार हरियाणा में धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर रही है. कुरुक्षेत्र जिसे लैंड ऑफ गीता भी कहा जाता है, जिस धरती पर भगवान के मुख से गीता के श्लोक निकले हैं इस भूमि पर 250 करोड़ की लागत से काम चल रहा है. देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में कुरुक्षेत्र आते हैं. सीएम ने कहा पंचकूला में माता मनसा देवी का स्थल है, नाडा साहिब गुरुद्वारा है और गुरुग्राम में शीतला माता का मंदिर है. हमारी सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हरियाणा में काम कर रही है. हरियाणा में जंगल सफारी की भी शुरुआत होने जा रही है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}