Home >>ZEE PHH Tourism

Potters Hill: शिमला की भीड़ से दूर और प्रकृति के करीब, यहां मिलेंगे सुकून भरे पल और मिट्टी के घर

Shimla News: पहाड़ों की रानी शिमला सात खूबसूरत पहाड़ों पर बसी हुई है. शिमला के समरहिल में पॉटर्स हिल की इको टूरिज़्म साइट एक बार फिर शुरू हो गई है.   

Advertisement
Potters Hill: शिमला की भीड़ से दूर और प्रकृति के करीब, यहां मिलेंगे सुकून भरे पल और मिट्टी के घर
Raj Rani|Updated: May 27, 2025, 02:03 PM IST
Share

Potters Hill Shimla: यदि आप शिमला की भीड़भाड़, ट्रैफिक और शोर-शराबे से दूर शांति की तलाश में हैं, तो समरहिल स्थित पॉटर्स हिल की इको-टूरिज्म साइट आपके लिए आदर्श स्थान है. यह खूबसूरत जगह न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, बल्कि यहां का शांत वातावरण और ग्रामीण अनुभव इसे खास बनाता है.

प्राकृतिक सौंदर्य और सुकून का संगम
शिमला के सात पहाड़ों में से एक समरहिल में स्थित पॉटर्स हिल, अपने शांतिपूर्ण माहौल और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां कोई ट्रैफिक का शोर नहीं है, न ही पर्यटकों की भीड़ — सिर्फ हरियाली, ताजगी और प्रकृति के करीब बिताया गया सुकून भरा समय.

मिट्टी के घर और ग्रामीण जीवन का अनुभव
यहां आने वाले सैलानियों को मिट्टी से बने सुंदर पारंपरिक घरों में रात बिताने का अवसर मिलता है. साथ ही, ट्रेल वॉक और स्थानीय ग्रामीणों के बीच समय बिताकर पर्यटक हिमाचली संस्कृति और जीवनशैली को करीब से जान सकते हैं. यह अनुभव न केवल सुकून देता है, बल्कि पर्यावरण और स्थायी पर्यटन के महत्व को भी दर्शाता है.

संचालक की अपील
इस इको टूरिज्म साइट के संचालक संजय ठाकुर का कहना है, “यह जगह उन लोगों के लिए है जो शहर की भागदौड़ से दूर कुछ शांत लम्हे बिताना चाहते हैं. पॉटर्स हिल उन्हें प्रकृति से जोड़ने और स्थानीय जीवन को समझने का अवसर देता है.”

Read More
{}{}