अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू को पहाड़ी शैली में तब्दील करने की प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए 70 से 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है. आर्किटेक्चर के माध्यम से डिजाइन तैयार करने के बाद लोक निर्माण विभाग आगामी प्रक्रिया को पूरी करेगा.
फिलहाल प्रथम चरण में 26 लाख रुपये की स्वीकृति से मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं करने का प्लान तैयार किया गया है. मंदिर के आसपास कुछ ऐसे पेड़ हैं जो खतरा बने हुए हैं. इन्हें यहां से हटाया जाएगा. साथ ही मंदिर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा और बिजली की समस्या का भी समाधान किया जाएगा. मंदिर में लेटेस्ट कैमरे स्थापित किए जाएंगे और मूर्तियों का भी रंग-रोगन किया जाएगा.
बता दें, यह मंदिर काफी प्राचीन है. यहां शनिवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है. जिला सहित बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचते हैं. इस मंदिर के प्रति भक्तों की अधिक आस्था के चलते ही इसके जीर्णोद्वार का खाका तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में इस मंदिर को पहाड़ी शैली में तब्दील किया जाएगा और इसे आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा.
Trupati Mandir में भगदड़ के दौरान घायल लोगों से मिलने जाएंगे सीएम एन चंद्रबाबू नायडू
यहां लंगर भवन का निर्माण कार्य भी भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए स्टेट आर्किटेक्चर से डिजाइन तैयार करवाया जाएगा. इसके बाद लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी. वहीं नायब तहसीलदार लंबलू को सैनिटेशन सिक्योरिटी सहित अन्य व्यवस्थाएं देखने के लिए कहा गया है. वह निरंतर यहां का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही उपमंडल अधिकारी हमीरपुर भी सप्ताह में एक बार मंदिर में जाकर व्यवस्थाएं देखेंगे.
उपमंडल अधिकारी हमीरपुर संजीत सिंह ने कहा कि मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 26 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस मंदिर को पहाड़ी नुमा शैली में तैयार करने का भी प्लान बनाया गया है. इसके साथ ही कहा कि इसके ऊपर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मंदिर के साथ लोगों की आस्था जुड़ी है. ऐसे में भक्तों को मंदिर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
WATCH LIVE TV