Home >>ZeePHH Trending News

Jind News: जींद में चोरी का अजीबो गरीब मामला आया सामने, 3500 चुहिया और 150 चूहें चोरी

जींद में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. चोर ने एनिमल हॉउस में चोरी की घटना को अंजाम दिया.   

Advertisement
Jind News: जींद में चोरी का अजीबो गरीब मामला आया सामने, 3500 चुहिया और 150 चूहें चोरी
Raj Rani|Updated: Dec 30, 2024, 10:13 AM IST
Share

Haryana News: जींद में अनोखी चोरी देखने को मिली है जींद के ठाठरथ गांव में बने छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने एनिमल हाउस में चोरी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. यहां से फीड़ के 12 बैग, 3500 चुहिया तथा 180 चूहे चोरी हुए हैं. यह चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सुनील शर्मा और संजय कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे की तलाश जारी है.

पुलिस अधिकारी दिवान सिंह ने बताया की हमारे पास गांव ढाठरथ के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके फार्म हाउस से 12 कट्टे फीड, 3500 चुहिया और 150 चूहें चोरी हो गए है अपने ही फार्म हॉउस पर पिछले 4 साल से लगातार काम अकाउंट का काम कर रहा था जम्मू कश्मीर का रहने वाला था ज़ब उन्होंने अपने घर पर 9 बजे मोबाईल से CCTV कैमरे चेक किये तो अकाउंटेंट चोरी की घटना को अल्जाम दे रहा था.

शिकायत कर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और मामले मे 1 आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है जिसका 2 दिन का रिमांड भी लिया गया है और अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे है.

राजेश कुमार ने बताया की उसने अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो वह कम पाया जिस पर उसे सुनील शर्मा पर शक हुआ. इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी शुरू कर दी. उसने अपने फोन में एनिमल हाउस के कैमरे को खोलकर देखा तो पाया कि उसके एनिमल हाउस से 12 कट्टे फीड के एक छोटा हाथी में लोड करके ले जाए जा रहे हैं. उसने छोटा हाथी का पीछा किया तो पता चला कि संजय कुमार वासी बिरौली एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां छोटा हाथी से कैट उतरवाकर अपनी गाड़ी में रखवा लिए.

Read More
{}{}