Haryana Vidhansabha Congress Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई.
इस लिस्ट में कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे है. वहीं, सबसे खास बात ये है कि जुलाना विधानसभा से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. ऐसे में विनेश फोगाट के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/0GsZyTFDVD
— Congress (INCIndia) September 6, 2024
यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और 61,942 वोट हासिल कि थी और बीजेपी को 37,749 वोट मिले थे और जजपा को 24,193 वोट से जीत हासिल कि थी. जजपा पार्टी ने 2019 में विधानसभा का ताला खोलने का काम किया था और साढ़े चार साल बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत राज किया और जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री बने.
लोकसभा चुनाव में सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ोली को जुलाना विधानसभा से 25 हजार वोट के करीब से हार का मुह देखना पड़ा था. अब जुलाना विधानसभा से कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है और कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा से ओलम्पिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है.
बता दें, ओलम्पिक गेम में फाईनल मुकाबला बिना खेले ही विनेश फोगाट 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से डिस क्वालीफाइड हो गई थी. इसको लेकर पूरे भारत में बीजेपी के खिलाफ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था और जब विनेश फोगाट स्वदेश लौटी तो दिल्ली एयरपोर्ट पर सांसद दिपेन्द्र हुड्डा ने विनेश फोगाट का स्वागत किया था और गुरुग्राम के बादली तक साथ आये थे. तभी से विनेश फोगाट पर राजनीती होनी शुरू हो गई थी. अब जुलाना विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प होगा.