Home >>ZeePHH Trending News

Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व पीएम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट पर किया गया. पूर्व पीएम की बेटी ने चिता को मुखाग्नि दी  

Advertisement
Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व पीएम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
Raj Rani|Updated: Dec 28, 2024, 04:28 PM IST
Share
LIVE Blog

Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार, 28 दिसंबर को सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट पर किया जाएगा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 92 साल की उम्र में निधन हो गया. भारत के 13वें प्रधानमंत्री और इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले सिख सिंह ने मई 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व किया.

गुरुवार रात 8:06 बजे उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया.

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक बयान में कहा, "सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट, नई दिल्ली में होगा."

Read More
{}{}