Congress Second List Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी हैं. वहीं, आज कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे। फूल सिंह बरैया… pic.twitter.com/6w6SZ7r5wl
— ANI_HindiNews (AHindinews) March 12, 2024
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.' साथ ही कहा कि 'हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है. आज, हम दूसरी सूची की घोषणा की हैं.
बता दें, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे. फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे. इस खबर में पढ़िए पूरी डिटेल.
आपको बता दें, कांग्रेस ने बीते 8 मार्च को पहली लिस्ट जारी कर दी थी. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इन लिस्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से वायनाड से चुनाव लड़ने वाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव की सीट से चुनाव लड़ेंगे.