LPG Cylinder Price 1 April 2022: अप्रैल महीने की शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हुए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को महंगाई का जोरदार झटका दिया है.
LPG गैस सिलेंडर एक झटके में 250 रुपये महंगा हो गया है. अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है. क्योंकि, अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले दो महीनों में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में 9 रुपये की कटौती की गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 22 मार्च को 50 रुपये की वृद्धि की गई थी और बढ़ोतरी के बाद, 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 949.50 रुपये है.
इस बीच, पिछले 11 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ बार बढ़ोतरी हुई है, कुल मिलाकर 6.4 रुपये प्रति लीटर जबकि रसोई गैस रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.
आम जनता को राहत
नए वित्तवर्ष (2022-23) के पहले दिन 1 अप्रैल को आम आदमी को दोहरी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने आज न तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा किया और न ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं.
हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल-रेस्तरां में खाना अब महंगा हो जाएगा. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 949.50 रुपये में मिल रहा है.
जानें किस शहर में क्या होगी कीमत
250 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद कोलकाता में सिलेंडर 2,351 रुपये का, मुंबई में 2,205 रुपये और चेन्नई में 2,406 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट वाले ही ज्यादा करते हैं. ऐसे में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी से उनका बजट बिगड़ेगा. वहीं शादियों का सीजन आने वाला है. उसमें कैटरिंग की फीस बढ़ सकती है.