Videos

Chamba Video: एक्सपोजर विजिट के तहत चंबा जिले के 18 टीचर्स जा रहे हैं विदेश

Chamba Video: चंबा जिले के 18 टीचर्स विदेश जा रहे हैं. चंबा के इन टीचर्स को एक्सपोजर विजिट के तहत विदेश जाने का अवसर मिल रहा है. बता दें, एलिमेंट्री शिक्षा विभाग चंबा से 9 तो वहीं हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट चंबा के भी 9 टीचर्स का चयन कर उन्हें फाइनल अप्रूवल के लिए शिक्षा निदेशालय भेजा गया है. उधर, शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभिन्न श्रेणी के चंबा जिले से टीचर्स एक्स्पोजर विजिट पर विदेश जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग चंबा की ओर से चंबा जिले से एक सूची बनाकर अप्रूवल के लिए शिक्षा निदेशालय भेजी है. वहीं से फाइनल अप्रूवल मिलेगी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More