Videos

धक्का-मुक्की कांड को लेकर राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, देखें वीडियो

Delhi News: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी का जो अहंकार कल देखने को मिला और अपने साथी सांसदों का प्रति जो उनका रवैया था वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सब नियमों का उल्लंघन करके जो तय रास्ता था वहां से जाने के बजाय जान-बूझकर दलबल को साथ में लेकर जिस तरह से उन्होंने हुड़दंग मचाया है... यह माफी लायक नहीं है। एक नेता प्रतिपक्ष क्या इस सोच के साथ जा सकता है?... जब उन्हें(राहुल गांधी) घायल के पास लेकर गए तो हाल चाल पूछना छोड़िए, माफी मांगना छोड़िए उनके चेहरे पर अहंकार नजर आ रहा था. राहुल गांधी का बयान था कि धक्का-मुक्की तो होती रहती है. इससे स्पष्ट होता है कि उनकी सोच है कि किसी के साथ कुछ भी कर दो, हमें तो कुछ होने वाला नहीं है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More