Videos

मानसून से पहले हुई बरसात से ही सोलन में गांव में घुसा पानी, लोगों ने जताई नराजगी

Solan Weather: मॉनसून से पहले जिला सोलन में कल देर शाम हुई कुछ देर की बारिश ने एक बार फिर फोरलेन निर्माता कंपनी की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है. फोरलने की नालायकी की वजह से सलोगडा के कथोग में शयामलाल , नेकराम व अन्य लोगो के घरो में पानी घुस आया. फोरलेन निर्माता कंपनी ने बेतरतीब तरीके से गांव के ऊपर पुलियां लगाई है. जिसका सीधा पानी गांव में आता है व सीधा लोगों के घरों में उठ रहा है. हांलाकि एसडीएम सहित कई अधिकारी भी पहले मौके पर गये लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी व श्यामलाल नेकराम के परिवार को कल रात बाहर गुजारनी पड़ी क्योंकि फोरलेन के मनमाने रवैये से उनके घरो में पानी घुस आया. इसको लेकर आज दोपहर फोरलने की एक टीम मौके पर पहुंची व स्थिती का जायजा लिया. देखें वीडियो..

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More