Videos

CPS नियुक्ति रद्द मामले पर BJP नेता ने की प्रेसवार्ता, बोर्ड अध्यक्षों को हटाने की भी की सिफारिश

Nahan BJP News: माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बीते कल यानी मंगलवार को प्रदेश में CPS नियुक्ति को गैर संवैधानिक करार देते हुए इन पदों को रद्द करने का फैसला सुनाया है, जिसका भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. वहीं, भाजपा जिला कार्यालय नाहन में आज भाजपा नेता प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. मीडिया से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक प्रदेश में नियुक्त किए गए सभी CPS के पद रद्द किए जाने चाहिए. साथ ही इनको दी गई सुविधाओं को भी वापस लेने का निर्णय सुनाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही CPS नियुक्ति को लेकर विरोध जता रही थी बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने इन पदों को बरकरार रखा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ आर्थिक तंगी का हवाला देते हैं. दूसरी तरफ इस तरह के असंवैधानिक पदों पर नियुक्ति करके प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो खर्च इन पदाधिकारी पर किया गया है उसकी रिकवरी भी की जानी चाहिए और उनकी सदस्यता भी रद्द की जानी चाहिए. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बोर्ड के अध्यक्ष बनाए हैं. उन्हें भी हटाना चाहिए ताकि प्रदेश आर्थिक तंगी से उभर सके.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More