Videos

बाढ़ आने से चौखंग-नैनगार सड़क अवरूद्ध होने से फसी बस, देखें वीडियो

Kullu News: जनजातीय क्षेत्र लाहौल के उदयपुर उपमंडल के तहत में चौखंग-नैनगार मार्ग अवरद्ध हो गया है. मार्ग पर बीच आने वाले एक नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. इस कारण यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. सड़क बहने से निगम की एक बस भी फंस गई है. लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा चंद्रानदी का जलस्तर बढ़ने से जसरथ गांव के पास झूला टूट गया है और गांव को जोड़ने वाली एक सिंचाई योजना भी ठप हो गई है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More