Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को मंडी जिले के सराज क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने शरण गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने बगस्याड़ में स्थापित राहत शिविर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने वहां रह रहे लोगों के साथ दोपहर का भोजन किया और उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को तत्काल राहत और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए.