Videos

IIT मंडी के 16वें स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने किया संबोधन, बोले 'ये दिल मांगे मोर'

IIT Mandi Foundation Day: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हूए कहा कि मंडी की अपनी प्राथमिक और हिस्टोरिकल पहचान है. महाभारत काल से बोध धर्म तक और मध्य काल से लेकर ब्रिटिश काल तक मंडी एक अलग रूप में देखने को मिलता है. वहीं उन्होंने IIT मंडी से अपेक्षा में कहा कि आने वाले समय में IIT तेजी से काम करेगा, उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि iit Mandi के रिसर्चर स्टूडेंट्स AI वॉर ड्राफ्टिंग और अन्य टेक्नोलॉजी में भी अपनी भूमिका बखूभी निभाएंगे.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More