Mandi Snowfall Video: मंडी जिला के कमरुनाग मंदिर दर्शनों के लिए टैक्सी में गई शिमला जिला की चार युवतियों समेत उनका टैक्सी चालक सजीहनी गांव में बर्फबारी में फंस गया. रविवार शाम अचानक मौसम खराब होने पर कमरुनाग में बर्फबारी शुरू होने से जब युवतियां टैक्सी पर कमरुनाग मंदिर से वापस लौट रही थी, तो सजीहनी गांव में ज्यादा बर्फबारी से उनकी टैक्सी बीच सड़क में जाम हो गई. बर्फ में फंसने के बाद जब कोई चारा नहीं रहा युवतियों ने अपने घर संपर्क किया. वहीं, परिजनों ने तुरंत गोहर पुलिस थाना संपर्क किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. गोहर पुलिस थाना प्रभारी लाल चंद ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम व स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कमरुनाग कूच किया और बर्फ में फंसी युवतियों और टैक्सी चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos