Mandi News: नगर परिषद नेरचौक के डडौर वार्ड के उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद गीता देवी ने बल्ह विधायक के इंद्र सिंह गांधी के साथ समर्थकों सहित पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की. गीता देवी ने जयराम ठाकुर समक्ष डडौर वार्ड को पंचायत बनाने का आग्रह किया, जिस पर जयराम ठाकुर ने भरोसा दिया की भाजपा की सरकार बनते हीइस वार्ड को पंचायत में मर्ज कर दिया जायेगा. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में पंचायत व नगर परिषद के उपचुनावों में अधिकांश जगहों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने बहुत दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.