Videos

Guru Ravidas Jayanti 2025: सोलन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रविदास जंयती

Guru Ravidas Jayanti 2025: सोलन के शामती में धार्मिक भावना हर्ष्षोउल्लास के साथ रविदास जंयती मनाई गई. शामती स्थित मंदिर में रविदास जी की लोगो ने विधिवत पूजा अर्चना की व इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया. शामती मंदिर समिति के सचिव रौशन लाल ने बताया कि वह बीते कई वर्षो से रविदास जंयती आयोजित करते है. विशेष पूजा अर्चना सहित अनके धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. उन्होंने बताया कि रविदास जी पाखंडवाद के खिलाफ थे.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More