Himachal Pradesh News: जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने लगी है. गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. नेशनल हाईवे 05 नारकंडा क्षेत्र में बर्फबारी और फिसलन के कारण अवरुद्ध है. शिमला से रामपुर आने-जाने के लिए सैंज लहरी सुन्नी मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है. नेशनल हाईवे 705 (ठियोग से हाटकोटी) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. 205 (शिमला से बिलासपुर) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. स्टेट हाईवे 8 (देहा चौपाल) खिड़की के पास अवरूद्ध है. स्टेट हाईवे 13 (शिमला-सुन्नी-तत्तापानी) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. शिमला शहर की सभी सड़कें हर प्रकार के वाहनों के लिए खुली हैं. अपील करते हुए कहा गया है कि सड़कों पर फिसलन के कारण कृप्या सुबह जल्दी और देर रात के समय यात्रा करने से बचें. किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र, शिमला के दूरभाष नंबर 0177-2800880,881,882,883 एवं 1077 (Toll Free) पर सूचित करें.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos