Videos

भारतीय मूल के Kash Patel ने भगवद गीता पर हाथ रखकर ली FBI निदेशक पद की शपथ

Kash Patel Oath Ceremony: भारतीय मूल के नेता काश पटेल ने शनिवार को हिंदू पवित्र ग्रंथ भगवद गीता पर संघीय जांच ब्यूरो (FBI ) के निदेशक के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पहली पीढ़ी के भारतीय को एफबीआई का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया गया था और अपनी उपलब्धि को इस बात का सबूत बताया कि "अमेरिकी सपना" जीवित और फल-फूल रहा है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More