Videos

भारी बारिश से नदी नालों में आया उफान, बंद हुई वाहनों की आवाजाही

Kullu News: कुल्लू जिले में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, कई नालों में मलबा भी जमा हो गया है. बर्फबारी के कारण कुल्लू मनाली मार्ग बंद हो गया है. हालांकि, वाहनों को पतलीकूहल तक भेजा जा रहा है. ऐसे में नालों में मलबा आने के कारण लारजी सैंज मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. इसके अलावा कुल्लू जिले के मुख्यालय गांधीनगर में नाले का मलबा सड़क पर आ गिरा है. सरवरी नदी भी उफान पर है और नदी का पानी साथ लगती झुग्गियों में घुस गया है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More