Videos

Lahul Spiti: लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद सड़क बहाली होने में जुटा बीआरओ, देखें वीडियो

Lahul Spiti Video: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद सड़क बहाली करना चुनौती पूर्ण हो गया है. लाहौल घाटी पिछले 10 दिनों से मनाली से जुड़ नहीं पाई है. बर्फबारी के बाद कई जगहों पर एवलांच ने सड़क बहाली के कार्य धीमा कर दिया है. बीआरओ अटल टनल के नार्थ पोर्टल से सिस्सू के मध्य एवलांच प्रभावित क्षेत्रों से बर्फ हटाने में जुटा है. बीआरओ द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सड़क बहाली में 24 से 48 घंटे लग सकते है. NH 3 मनाली-लाहौल सड़क पर बहाली के बाद आपातकालीन वाहनों को ही प्राथमिकता दी जाएगी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More