Videos

CU में साइबर क्राइम व नशे पर व्याख्यान का आयोजन, डिजिटल अरेस्ट को लेकर दी गई जानकारी

Dharamshala Video: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर धर्मशाला के बिजनेस स्कूल की ओर से बुधवार को साइबर क्राइम व नशे पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता शिरकत करते हुए एएसपी जिला कांगड़ा हितेष लखनपाल ने कहा कि शातिर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं. एटीएम के जरिए ठगने से शुरू हुआ ठगी का सिलसिला वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट तक पहुंच गया है. मोबाइल की जकड़ में फंसे बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं और गलत कदम उठा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में एएसपी ने कहा कि वर्तमान में बच्चों पर कंट्रोल कम हो रहा है. बच्चे ज्यादा आजादी चाहते हैं. बच्चों के हाथों में भी मोबाइल आ गए हैं, ऐसे में जागरूकता बेहद जरूरी है. परिवार वाले न जाने किस तरह से बच्चों को मोबाइल लेकर देते हैं और बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार होकर साइबर अपराध में फंस जाते हैं तथा किसी से अपनी समस्या जाहिर नहीं कर पाते. ऐसे में जरूरी है कि अभिभावक, स्कूल और बच्चों को एक लाइन में लाकर जागरूक करने की आवश्यकता है. लालच में न पड़कर और सतर्क रहकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है. शातिर ठग लोगों को कई प्रलोभन देते हैं, लेकिन इनसे बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

Read More