Videos

Manali Cloudburst Video: मनाली में बादल फटने से बह गए तीन घर, कई रास्ते बंद

Kullu Manali Cloudburst Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने मनाली में बादल फटने की घटना पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कल रात अंजनी महादेव के आस-पास बादल फटने की घटना हुई. जिस कारण काफी मात्रा में पानी का बहाव आकर व्यास नदी में मिल गया. इस घटना में काफी क्षति पहुंची है, जिसमें 3 घर बह गए हैं और 1-2 घरों को भी नुकसान हुआ है. पीड़ितों को अस्थायी तौर पर स्कूलों में शरण दी जा रही है. कल की इस घटना की वजह से टनल का रास्ता बंद है. सारा ट्रैफिक रोहतांग पास से डायवर्ट किया जा रहा है. देखें पूरी वीडियो..

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More