संदीप सिंह/मनाली: आमतौर पर मनाली से अटल टनल पहुंचने में 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन जाम की स्थिति में पर्यटकों को मनाली से अटल टनल पहुंचने में तीन से चार घंटे का समय लग गया. सिस्सू की ओर गए पर्यटकों को वापसी में इसी मार्ग को तय करने में छह से सात घंटे का समय लग गया. शनिवार को मनाली में माता हिडिम्बा परिसर, सर्किट हाउस, क्लब हाउस, अलेउ, रांगड़ी, वशिष्ठ, कुलंग, पलचान, सोलंगनाला, हाकी पुल, धुंधी और अटल टनल में भारी ट्रैफिक जाम परेशानी का सबब बना, लेकिन आज सुबह से सड़कों पर स्थिति सामान्य है, लेकिन मनाली शहर के आसपास की सड़कों पर सुबह के समय ही ट्रैफिक जाम स्थिति रही है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos