Videos

सैंड आर्टिस्ट रजत कुमार का कमाल, रेत पर उकेरा सुकेत रियासत का इतिहास

Mandi News: देश के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट (SAND ARTIST) रजत कुमार ने अपनी प्रतिभा के जरिए कुछ ही मिनटों में सुकेत रियासत के इतिहास को रेत पर उकेर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिल्ली के रजत ने अपनी यह शानदार परफॉर्मेंस मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में दिखाई है. इस दौरान उन्होंने कला का प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या में सुंदरनगर के जवाहर पार्क में मौजूद दर्शकों को मुरीद कर दिया. रजत कुमार ने सैंड आर्ट के माध्यम से मेले की थीम ''नशा मुक्त सुंदरनगर'' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति के दौरान रजत ने राज्यस्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेला के इतिहास से रूबरू करवाया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More