Videos

बर्फबारी का लुत्फ उठाने मंडी पहुंच रहे पर्यटक, व्हाइट क्रिसमस को लेकर दिखे खुश

Mandi Snowfall Video: करीब तीन माह बाद हुई बारिश के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाने मंडी जिला की जंजैहली घाटी में बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए हैं. या यूं कहें कि व्हाइट क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटकों ने जंजैहली घाटी का रुख अख्तियार कर लिया है. सोमवार से ही सराज घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मंडी जिला की जंजैहली, शिकारी देवी, कमरुनाग, शैटाधार, देवीदहड़, स्पेह्निधार, सरोआ, तुंगासी, मगरू गला और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी से पहाड़ सफेद हो गए हैं. क्षेत्र में बाहरी पर्यटकों के साथ स्थानीय पर्यटक भी बर्फबारी के जमकर आनन्द उठाने पहुंच रहे हैं. जंजैहली टूरिज्म एडवेंचर ऐसोसिएशन के प्रधान प्रकाश ठाकुर ने बताया कि व्हाइट क्रिसमस पर स्थानीय होटल पैक हैं और पर्यटक बर्फबारी का आंनद ले रहे हैं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

Read More