Videos

बाहर से आने वाले फल व सब्जी विक्रेताओं पर नाहन प्रशासन ने कसा शिकंजा, कही ये बात

Nahan News: शहर में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीती रात प्रशासन के आदेशों के बाद पुलिस व फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने बाहर से आए सब्जी का फल विक्रेताओं की चैकिंग की और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर चालान भी काटे. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण फल व सब्जी उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसको लेकर हाल ही में एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें संबंधित विभागों को समय-समय पर इन खाद्य वस्तुओं की चैकिंग करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात भी इस तरह का एक मामला उनके संज्ञान में आया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस और फूड सेफ्टी के अधिकारियों ने चैकिंग करने के आदेश दिए थे. उन्होंने बताया कि मामले में फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा कुछ कोताही भी बरती गई थी, जिसको लेकर उनके चालान भी काटे गए है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More