Videos

PBKS VS CSK: पंजाब किंग्स इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन ने परिवार सहित ब्रजेश्वरी मंदिर में टेका माथा

Video: प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शुक्रवार को पंजाब किंग्स इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ पहुंचे. मंदिर में पहुंचने पर मंदिर के युवा वर्ग के वरिष्ठ पूजारी अनुपम शर्मा और समाजसेवी मुकेश मेहरा ने पूजा-अर्चना करवाई गई. खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार सहित माता के चरणों में शीश नवाया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर प्रशासन द्वारा उन्हें माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में रखे विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए और फिर उन्होंने बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के इतिहास के बारे में भी जाना. बता दें कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल-2024 के मैचों का आयोजन होंने जा रहा है. उसी मैच को खेलने के लिए किंग्ज इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More