Shimla: 2 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को 13 दिवसीय भ्रमण पर रवाना किया था जिन्होंने 3 दिन चंडीगढ़, 5 दिन दिल्ली और फिर 5 दिनों के लिए गोवा का भ्रमण किया. 14 जनवरी की शाम बच्चे शिमला लौटे जहां उनका उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने स्वागत किया था. आज, 16 जनवरी को भ्रमण से लौटे बच्चों ने मुख्यमंत्री सुक्खू से उनके उनके सरकारी आवास ओकओवर में मुलाकात की और उनका आभार जताया.