Simi Chahal Video: सिमी चहल एक पंजाबी एक्ट्रैस और मॉडल हैं जिनकी हाल ही में 'जी वे सोणेया जी' फिल्म रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में सिमी पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के अपोजिट लीड रोल में नजर आई हैं. सिमी चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वाईट चिकनकारी सूट में बहुत ही खुबसूरत वीडियो शेयर की है. सिमी के इस सूट की स्लीवस पर मिरर वर्क हुआ है. ये वीडियो उन्होंने 'अभी न जाओ छोडकर गाने पर बनाई है'. इस लुक को सिमी ने लांग पर्ल इयररिंग के साथ कम्पलीट किया है. उनकी गोल्डन और पर्ल रिंग भी इस लुक को एलिगेंट लुक दे रही है. दर्शक सिमी के इस सिंपल और एंलिगैंट लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos