Videos

Solan Kisan: सोलन में सुखे की मार, बारिश नहीं होने से फसलें हो रही खराब

Solan Video: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में अधिकतर लोगों की जीविका कृषि पर निर्भर करती है. बिते कई माह से बारिश ना होने से इन दिनों लगी रबी की फसले तबाह होने की कगार पर हैं. सोलन में इन दिनो गेंहू, ज्वार , लहुसन और मटर सहित अनेकों फसले किसानों ने लगाई हैं. लंबे समय से बारिश ना होने से यह फसले खराब होंने की कगार पर हैं. कई क्षेत्रों में प्राकृतिक स्तोत्रों से पानी लेकर किसान अपनी फसलों की सिंचाई भी कर रहे है, लेकिन अब पानी भी सुख चुका है. साथ ही किसानों की फसलें तबाह हो रही है. ऐसे में किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More