Solan Video: शुक्रवार को नगर निगम सोलन ने रबोन में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया. इस मौके पर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार निगम को पिछले वर्ष शिकायत मिली थी कि रबोन अवैध निर्माण किया गया है. इसके बाद नगर निगम आयुक्त की अदालत में यह मामला चला. नगर निगम आयुक्त ने सितंबर 2024 को अवैध निर्माण को गिराने के आदेश जारी कर दिए. कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए अवैध निर्माण को तोड़ा है.