trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02108585
Home >>Career Salaam

JEE Main 2024 Results: तेलंगाना के 7 कैंडिडेट्स ने 100 एनटीए हासिल किया, जानें पूरी खबर

आंध्र प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से तीन-तीन उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर सूची में जगह बनाई. जानें पूरी खबर.  

Advertisement
JEE Main 2024 Results: तेलंगाना के 7 कैंडिडेट्स ने 100 एनटीए हासिल किया, जानें पूरी खबर
Sanskriti Jaipuria|Updated: Feb 13, 2024, 02:30 PM IST
Share

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन्स) 2024 -सेशन 1 के रिजल्ट मंगलवार यानी आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जरिए ऐलान कर दिया गए है. जेईई मेन्स 2024-सेशन 1 (जनवरी 2024) 291 शहरों (भारत के बाहर 21 शहरों सहित) में 544 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, परीक्षा में शामिल हुए 1170048 कैंडिडेट्स में से 23 ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है.

तेलंगाना में कितनो ने किया टॉप?

तेलंगाना इस लिस्ट में सबसे ऊपर है और राज्य के 7 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर श्रेणी में जगह बनाई है. आधिकारिक प्रेस रिलीज में कैटेगरी-वाइज टॉपर्स के अनुसार, राज्य के 10 छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.

देखें कितनी महिला कैंडिडेट्स ने किया टॉप?

किसी भी महिला कैंडिडेट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल नहीं किया है. गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (Dwija Dharmeshkumar Patel)ने 99.99 के एनटीए स्कोर के साथ महिला कैंडिडेट्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है. आपको बतां दें कि आंध्र प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से तीन-तीन कैंडिडेट्स ने 100 एनटीए स्कोर लिस्ट में जगह बनाई.

Read More
{}{}