trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02089802
Home >>Career Salaam

JEE Mains Exam 2024 Session 2: रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 (JEE Mains Exam 2024 Session 2) का रजिस्ट्रेशन कल, 2 फरवरी, 2024 से शुरू होगा. आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें.  

Advertisement
JEE Mains Exam 2024 Session 2: रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
Sanskriti Jaipuria|Updated: Feb 01, 2024, 04:33 PM IST
Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) 2 फरवरी, 2024 को जेईई मेन्स एग्जाम 2024 सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. जो कैंडिडेट्स ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मार्च, 2024 तक है. आवेदन फीस की लास्ट डेट भी 2 मार्च, 2024 तक है. सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा की वास्तविक तिथि से पहले 3 दिनों तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा. एग्जाम 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच में आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 25 अप्रैल, 2024 को ऐलान किया जाएगा.

जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 जानें कैसे करें आवेदन 

  • एनटीए (NTA)जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन कर लें और अकाउंट में लॉग इन करें.
  • आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें.
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करके पेज को डाउनलोड कर लें और आगे के लिए भी एक हार्ड कॉपी रख लें.

जिन अभ्यर्थियों ने दोनों सेशन के लिए आवेदन किया है, उन्हें अब सेशन 2 के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. यदि कोई उम्मीदवार सेशन 2 के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उम्मीदवार कल से लॉग इन करके सेशन 2 के लिए एग्जाम फीस का भुगतान कर सकता है. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.

Read More
{}{}