trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02116565
Home >>Career Salaam

NIFT 2024 आंसर की जारी, देखें कैसे करें डाउनलोड

NIFT 2024 आंसर की जारी कर दी गई है. जानें कैसे करें डाउनलोड.  

Advertisement
NIFT 2024 आंसर की जारी, देखें कैसे करें डाउनलोड
Sanskriti Jaipuria|Updated: Feb 18, 2024, 03:17 PM IST
Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने NIFT 2024 आंसर की जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे फाइनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से और Exams.nta.ac.in के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम 5 फरवरी 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक.

जानें कब खुलेगी आपत्ति विंडो?

शिफ्ट 1 (जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ) की प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्ड किए गए उत्तरों वाले प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स प्रति प्रश्न ₹ 200/- (केवल दो सौ रुपये) के नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करके प्रोविजनल आंसर की को ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं. आपत्ति विंडो 19 फरवरी 2024 (रात 11 बजे तक) तक खुली रहेगी. प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कल, 19 फरवरी, 2024 तक किया जा सकता है.

NIFT 2024 आंसर की कैसे डाउनलोड करें

  • Exams.nta.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर आए NIFT 2024 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स डालना पड़ेगा.
  • सबमिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एडमिट कार्ड से अच्छे चेक कर लें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास संभाल कर रख लें.
Read More
{}{}