trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02721582
Home >>Celebrity ZEE Salaam

Shia स्कॉलर आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी का इंतेकाल, अस्पताल में थे एडमिट

Allama Aga syed mohammad Baqir Al Moosavi Death: मशहूर शिया मज़हबी रहनुमा अल्लमा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी का इंतेकाल हो गया है. जुमा वाले दिन सुबह उनका अस्पताल में इंतेकाल हुआ है.

Advertisement
Shia स्कॉलर आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी का इंतेकाल, अस्पताल में थे एडमिट
Sami Siddiqui |Updated: Apr 18, 2025, 12:12 PM IST
Share

Allama Aga syed mohammad Baqir Al Moosavi Death: मशहूर शिया मज़हबी रहनुमा अल्लमा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी का इंतेकाल हो गया है. शुक्रवार सुबह उन्होंने एसएमएचएस अस्पताल में आखिरी सांसे ली हैं. वह 85 साल के थे और काफी वक्त से बीमार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैय्यद मूसावी की नमाज-ए-जनाजा जुमा की नमाद के बाद उनकी खानदानी जगह अस्थान-ए-आलिया में अदा की जाएगी.

कौन थे अल्लामा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी?

 मोहम्मद बाकिर अल मूसावी 21 मार्च, 1940 में पैदा हुए थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई बडगाम के बाबुल में की और बाद में नजफ़ अशरफ़ (इराक) के हौज़ा इल्मिया मदरसा से हायर एजुकेशन हासिल की. इसके बाद वह 1982 में वापस हिंदुस्तान लौट आए.

वह अपनी गहरी रूहानी और आलमी बसीरत के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही वह अरबी, फारसी, कश्मीरी जुबान में एक्सपर्ट थे. अल्लामा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी को शहीद मुर्तज़ा मुताहारी अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.

नजफ की आलमी रवायात और कश्मीरी रूहानी जिंदगी के कड़ी

उनकी मौत के शिया समुदाय में गम का माहौल है. ऑल जम्मू एंड कश्मीर शिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलवी इमरान रजा अंसारी ने उनकी मौत पर दुख का इजहार किया है औक उन्होंने कहा है कि वह एक महान विद्वान थे और उनके जानें से गहरा धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि अल्लमा बाकिर कश्मीर की रूहानी ज़िंदगी और नजफ की आलमी रवायात के बीच की एक कड़ी थे.

उनके इंतेकाल के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खिराजे अकीदत पेश कर रहे हैं. लोग उनकी मगफिरत के लिए दुआएं कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि वह एक महान स्कॉलर्स के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे.

Read More
{}{}