Hurun Rich List 2024: भारत के 334 अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें गौतम अडानी सबसे ऊपर हैं. दूसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं. हुरुन रिच लिस्ट मुताबिक, गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इसके बाद मुकेश अंबानी और शिव नादर हैं. वहीं, इस लिस्ट में टॉप 10 में मुस्लिम व्यापारी भी शामिल हैं. विपरो के मालिक अजिम प्रेमजी 9वें स्थान पर हैं.
हुरुन रिच लिस्ट 2024 में पहली बार 300 से ज्यादा भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया है. यह 13 साल पहले जारी की गई लिस्ट से 6 गुना ज्यादा है. हुरुन रिच लिस्ट 2024 में बड़ी उछाल देखने को मिली है. अब इस लिस्ट में 1,500 से ज्यादा व्यक्तियों की कुल संपत्ति ₹1,000 करोड़ या उससे ज्यादा है. यह सात साल पहले की तुलना में 150 फीसद की वृद्धि दर्शाता है. हुरुन इंडिया ने कुल 1,539 अति-धनवान व्यक्तियों की पहचान की है.
हुरुन रिच लिस्ट 2024 में पहली बार 1500 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है, जो पिछले पांच सालों में 86 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इन लोगों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं, पहली बार इस लिस्ट में 334 अरबपतियों को शामिल किया गया है, जिनके पास अरबों की संपत्ति है.
गौतम आडानी के पास कितनी संपत्ति है?
गौतम अडानी (62) और उनका परिवार 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले स्थान पर है, जिनकी संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये है. उनकी संपत्ति में 95 फीसदी का उछाल आया है. इस जोरदार उछाल की वजह वे इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं. अडानी की संपत्ति में वृद्धि के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद फीनिक्स की तरह उभर रहे गौतम अडानी और उनका परिवार इस साल की रैंकिंग में शीर्ष पर है. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति 95 फीसदी बढ़कर 11,61,800 करोड़ रुपये हो गई है.
मुकेश अंबानी के पास कितनी संपत्ति है?
गौतम अडानी के बाद इस सूची में मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10,14,700 करोड़ रुपये बताई गई है, जो पिछले साल की तुलना में संपत्ति में 25 फीसद की वृद्धि है. तीसरे स्थान पर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर और उनका परिवार है, जिनकी कुल संपत्ति 314,000 करोड़ रुपये है। इसके बाद प्रसिद्ध वैक्सीन टाइकून साइरस एस पूनावाला 289,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं.
अज़ीम प्रेमजी की कुल संपत्ति
फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अजीम प्रेमजी 12 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 165वें स्थान पर हैं. जबकि हुरुन रिच रिपोर्ट में विपरो के मालिक अजिम प्रेमजी 9वें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 190, 700 रुपये करोड़ बताई गई है. इनके संपत्ति में 24 फीसद का उछाल आया है.इस जोरदार उछाल से वह देश के 9वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने अपनी आधी संपत्ति दान कर दिया है.
शाहरुख खान भी सूची में शामिल
2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 58 साल है और उनकी कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है. खान की संपत्ति मुख्य रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में उनके निवेश से आती है. उनके बाद फिल्म उद्योग से जूही चावला और उनका परिवार, ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन हैं.