trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02189134
Home >>Zee Salaam Cricket

बीवी से गरीब हैं, 5 बार के सांसद तारिक अनवर; उनकी फेवरेट कार जानकर नहीं होगा भरोसा

Bihar Lok Sabha Elections 2024:  पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी बीवी हिना तारिक उनसे ज्यादा अमीर है . हलफनामे के मुताबिक तारिक अनवर के पास कुल 81 लाख है. वहीं बीवी हिना तारिक के पास 1 करोड़ के आभूषण हैं

Advertisement
बीवी से गरीब हैं, 5 बार के सांसद तारिक अनवर; उनकी फेवरेट कार जानकर नहीं होगा भरोसा
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 04, 2024, 06:02 PM IST
Share

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के चुनाव में दो हफ्ते बचे हैं.  पहले चरण में 19 अप्रैल को कुल 102 सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों के लिए नामांकन करने का आज ( 4 अप्रैल ) आखिरी तारीख है. इस बीच, कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट में दिए हलफनामे में बताया कि उनकी बीवी उनसे ज्यादा अमीर है.   

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी बीवी हिना तारिक उनसे ज्यादा अमीर है . हलफनामे के मुताबिक तारिक अनवर के पास कुल 81 लाख है. वहीं बीवी हिना तारिक के पास 1 करोड़ के आभूषण हैं. इसके अलावा उनकी बीवी लग्जरी गाड़ी पजेरो स्पोर्ट्स से चलती हैं, और तारिक अनवर मारुति इको के शौकीन हैं.

वहीं, पूर्व सांसद तारिक अनवर ने बीमा कम्पनी और पोस्ट ऑफिस में 10 लाख का निवेश कर रखा है. हलफनामा में दिए गए जानकारी के मुताबिक तारिक अनवर के पास बैंक, निवेश , बीमा और नगद समेत 1 करोड़ 11 लाख 15 हजार 211 रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी बीवी हिना तारिक के पास बैंक बैलेंस , बीमा , निवेश और नगद के तौर पर 2 करोड़ 40 लाख 1 हजार 89 रुपये की चल और अचल संपत्ति है.

इनके अलावा दो बेटियों और एक बेटे के पास भी लाखों रुपये नगद है.  तारिक अनवर के पुत्र आरिब हुसैन के पास 24 लाख 50 हजार रुपये नगद है. जबकि पहली बेटी अनम अनवर के पास 10 लाख बैंक-बीमा में निवेश है. दूसरी बेटी अलीजा अनवर के पास 24 लाख 50 हजार बैंक खाता में मौजूद है.

Read More
{}{}