trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02498006
Home >>Zee Salaam Cricket

IND vs NZ: 28 साल पहले छोड़ा था भारत, अब अपने ही देश पर बरपाया कहर; 3 साल पुराने 'जख्म' को किया ताजा!

IND Vs NZ 3rd Test:  न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर से ककमाल कर दिया है. उन्होंने जो दर्द टीम इंडिया साल पहले दिया था उसकी याद आज ताजा कर दी. एजाज की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को सिर्फ 28 रन की ही बढ़त ले सकी.

Advertisement
IND vs NZ: 28 साल पहले छोड़ा था भारत, अब अपने ही देश पर बरपाया कहर; 3 साल पुराने 'जख्म' को किया ताजा!
Md Amjad Shoab|Updated: Nov 02, 2024, 04:36 PM IST
Share

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन तीसरे मैच की पहली पारी में जारी है. मुंबई टेस्ट का पहली पारी में भारतीय टीम महज 263 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की पूरी टीम को समेटने में सबसे बड़ा योगदान न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल का रहा. उन्होंने भारत के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. एजाज की इस जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया सिर्फ 28 रन की बढ़त ही ले सकी. जबकि टीम इंडिया ने दूसरे दिन शानदार शुरुआत की थी और पहले सेशन में 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 195 रन लगा दिए थे. इस वक्त तक भारतीय टीम एक बड़ी बढ़त की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी.

लेकिन, दूसरे सेशन में एजाज पटेल ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को बड़ी बढ़त लेने से पहले ही रोक दिया. उन्होंने रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद शुभमन गिल, सरफराज खान और अश्विन को पवेलियन की राह भेजा.वहीं, पहले दिन भी उन्होंने ऑपनर यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आउट किया था. एजाज पटेल ने मुंबई की पिच पर भारत को पहली बार जख्म नहीं दिया है, बल्कि इससे तीन साल पहले भी इसी मैदान पर उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के नाकों चने चबवा दिए थे.  

एजाज के लिए मुंबई और वानखेड़े क्यों है बेहद खास? 
दरअसल, एजाज पटेल के लिए मुंबई और वानखेड़े मैदान बेहद खास है. इसके पीछे जो सबसे बड़ी दो वजह है, उनमें सबसे पहला यह है कि मुंबई शहर उनकी जन्मभूमि है. वो साल 1988 में यहीं पैदा हुए थे. हालांकि, महज 8 साल की ही उम्र में एजाज पटेल अपने परिवार के साथ साल 1996 में मुंबई को छोड़कर न्यूजीलैंड में बस गए. न्यूजीलैंड में रहने के कुछ साल बाद ही एजाज ने नागिरकता हासिल की और वो वहीं से क्रिकेट खेलने लगे. बता दें कि इससे पहले भी चार भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड का प्रतनिधित्व किया है. एजाज  कीवी टीम के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पांचवें क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें:- ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, धोनी को इस मामले में छोड़ा पीछे, बने नंबर-1

 

भारत के 3 साल पुराने 'जख्म' को किया ताजा
एजाज के लिए जो दूसरी सबसे बड़ी वजह है वो मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में उनका शानदार प्रदर्शन. उन्होंने इसी ग्राउंड अपने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है. साल 2021 में एजाज ने एक ही पारी में भारत के सभी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने अकेले ही टीम इंडिया के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. अब एक बार फिर से उन्होंने इसी मैदान पर 5 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को उस पुराने ‘जख्म’ की याद को ताजा कर दिया.

एजाज हुए इमोशनल
दूसरे सेशन में तीन बल्लेबाजों में 3 ( पहली पारी में टोटल 5 विकेट ) विकेट लेने के बाद एजाज पटेल काफी इमोशनल दिखे. उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए मैदान में ही सजदा किया. 

Read More
{}{}