trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02558271
Home >>Zee Salaam Cricket

Video: एडिलेड के बाद गाबा में सिराज को दिखाया नीचा, ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तुच्छ हरकतों पर भड़के गावस्कर

Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 'गाबा' में खेला जा रहा है.  पहले दिन का खेल खराब मौसम की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का ही हुआ.  लेकिन 'गाब' टेस्ट का पहला दिन सिराज के लिए  काफी खराब रहा. इस वजह से पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर काफी गुस्से में आ गए हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर....  

Advertisement
Video: एडिलेड के बाद गाबा में सिराज को दिखाया नीचा, ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तुच्छ हरकतों पर भड़के गावस्कर
Md Amjad Shoab|Updated: Dec 14, 2024, 04:30 PM IST
Share

IND vs AUS: खेल के मैदान में विरोधी टीम के खिलाड़ियों से नोक-झोंक आम बात है, लेकिन इस वक्त क्रिकेट के मैदन में हुई लड़ाई काफी सुर्खियों में है. एडिलेड के मैदान में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई छींटाकाशी की वजह भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में विलेन बन गए हैं. एडिलेड के मैदान में दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं का नतीजा तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी देखने को मिला. पिंक बॉल टेस्ट के दौरान हेड को जमकर चिढ़ाने वाले सिराज का 'गाबा' में फैंस ने उसी तरह से स्वागत किया. सिराज जैसे ही 'गाबा' में अपने पहले ओवर के लिए बॉलिंग क्रीज पर आए ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें ‘बू’ करना शुरू कर दिया. 

ऑस्ट्रेलियाई फैंस की इस तरह की हरकत को लेकर कई भारतीय दिग्गज गुस्से में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई है. पर्थ को फतह करने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कारवां ब्रिसबेन में पहुंच चुका है.   

ब्रिसबेन के गाबा में शनिवार 14 दिसंबर को मुकाबले की शुरुआत हुई. टॉस की बाजी लगातार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है पहले गेंदबाजी चुनी. ऐसे में, एक छोर से जसप्रीत बुमराह और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज को ओपनिंग गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई. खराब मौसम के बीच बुमराह ने टीम का पहला ओवर आराम से पूरा किया ,लेकिन इसके बाद जैसे ही सिराज गेंद लेकर रनअप पर गए. ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ से ‘बू’ की शोर गूंज उठी.

 सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़
'गाबा' में सिराज के खिलाफ फैंस की हड़कत को लेकर भारती दिग्गज सुनील गावस्कर आग बबूला हो गए हैं. वो मोहम्मद सिराज के सपोर्ट में उतर आए हैं और उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में 'एक कॉलम' के में इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज को उनके एग्रेशन की आलोचना करने लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को खूब खरी-खोटी सुनाई.

इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि, "जो मोहम्मद सिराज की आलोचना कर रहे हैं, वो खुद कभी मैदान पर अपने बुरे बर्ताव के लिए मशहूर थे." उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस पर तंज करते हुए लिखा कि "जो फैंस आज सिराज को चिढ़ा रहे हैं. वही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में सिराज की तरह एग्रेशन दिखाने के लिए अपने बॉलर्स को चीयर करेंगे."

एडिलेड में सिराज-हेड के बीच क्या हुआ था?
दरअसल, एडिलेड में खेले गए डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच कहा सुनी हो गई थी. इसके बाद ही पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई और सिराज को पूरे मैच के दौरान चिढ़ाया गया था. 

हेड का आरोप है कि सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद उनके खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद ही लड़ाई की शुरुआत हुई थी. लेकिन, मैच के बाद सिराज ने हेज के सभी आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद और झूठ कहा. हालांकि, बाद में आईसीसी ने सिराज पर मैच के 20 फीसदी फीस का जुर्माना लगाया था और हेड को सिर्फ डिमेरिट पॉइंट दिया था.

Read More
{}{}