trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02040685
Home >>Zee Salaam Cricket

ऑस्ट्रेलियाई PM ने इस मुस्लिम खिलाड़ी की तारीफ; फिलिस्तीन से जुड़ा है मामला

Australian PM on Usman Khawaja: पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा था कि गाजा में मानवाधिकार संकट की तरफ इशारा करने का ख्वाजा की कोशिश आक्रामक नहीं था. 

Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई PM ने इस मुस्लिम खिलाड़ी की तारीफ; फिलिस्तीन से जुड़ा है मामला
Tauseef Alam|Updated: Jan 02, 2024, 07:19 PM IST
Share

Australian PM on Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज ने फलस्तीन और इसराइल के बीच चल रहे जंग में पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के बाद आईसीसी से टकराव में क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के साहस की तारीफ की है. 

ICC ने इस वजह से ख्वाजा को लगाई थी फटकार
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान जूते पर कबूतर का लोगो और जैतून की शाखा के जरिए समानता और स्वतंत्रता का संदेश देने का ख्वाजा का अनुरोध आईसीसी ने खारिज कर दिया था. ख्वाजा ने पर्थ टेस्ट के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी थी और ICC ने इसके लिए उन्हें फटकार लगाई थी. 

ऑस्ट्रेलिया पीएम ने क्या कहा?
अल्बानीज ने सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों को संबोधन के दौरान कहा,‘‘मैं ख्वाजा को मानवीय मूल्यों के लिए खड़े होने का साहस दिखाने पर बधाई देता हूं.’’ उन्होंने कहा,‘‘उसने हिम्मत दिखाई है और टीम ने उसका साथ दिया जो बहुत अच्छी बात है’’ 

ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने ख्वाजा का किया था समर्थन
पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा था कि गाजा में मानवाधिकार संकट की तरफ इशारा करने का ख्वाजा की कोशिश आक्रामक नहीं था. ज्ञात हो कि गाजा में पिछले साल 2023 के अक्टूबर महीने से जंग जारी है. इस हिंसा में अब तक 22 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 

7 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर किया था हमला
दसअल, हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हमाल किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. हमास के लड़ाकों ने 250 इसराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इसराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में सबसे ज्यादा महिलाए और बच्चे मारे गए है. जिससे गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. 

Read More
{}{}