trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02363186
Home >>Zee Salaam Cricket

PAK vs BAN: बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा की क्यों है चिंता, BCB ने सरकार से लगाई ये गुहार?

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है.  बांग्लादेश क्रिकेट टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी. लेकिन इससे पहले बीसीबी ने सरकार से ये बड़ी मांग कर दी है.

Advertisement
PAK vs BAN: बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा की क्यों है चिंता, BCB ने  सरकार से लगाई ये गुहार?
Md Amjad Shoab|Updated: Aug 01, 2024, 02:40 PM IST
Share

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने खिलाड़ियों के सुरक्ष को लेकर चिंता सता रही है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी. लेकिन इससे पहले बीसीबी ने औपचारिक रूप से बांग्लादेशी सरकार से अपने आगामी दौरे के लिए सुरक्षा सलाहकार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस सीरीज का पहला मैच 21-25 अगस्त तक रावलपिंडी में होगा. वहीं, दूसरा मुकाबला  30 अगस्त से 3 सितंबर तक कराची में खेला जाएगा.

आश्वासन के बाद लिया फैसला
बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना पाकिस्तान सरकार पर निर्भर है.हालांकि, बीसीबी ने इस दौरे पर जाने का फैसला पाकिस्तानी अफसरों से स्टेट लेवल सिक्योरिटी का आश्वासन मिलने के बाद लिया है. इससे पहले बांग्लादेश की टीम को एशिया कप में राज्य-स्तरीय सुरक्षा मिली थी. लेकिन इसके बावजूद बीसीबी ने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें सुरक्षा की चिंता सता रही है.

क्रिकबज के हवाले से बीसीबी के अधिकारी जलाल यूनुस ने कहा, "सुरक्षा मुहैया कराना पाकिस्तान पर निर्भर है. हम वहां इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें राज्य स्तरीय सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उनके आश्वासन के बाद ही दौरे की पुष्टि हुई."

बीसीबी ने सरकार से सुरक्षा सलाहकार क्यों की मांग? 
जलाल ने पिछले दौरे से मिले अनुभवों पर जोर देते हुए कहा कि एशिया कप के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद थी. साथ ही पीसीबी ने हाल ही में कई अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के दौरे सफल रूप से आयोजित किए हैं और टीमों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से संतोष भी व्यक्त किया है. लेकिन हम फिर भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसलिए सब कुछ जानने और पीसीबी का आश्वासन मिलने के बाद हमने दौरे की पुष्टि की है.

क्रिकबज के मुताबिक, सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा मुद्दों के बारे में निरंतर संचार के लिए BCB ने सरकार से दौरे की अवधि के लिए एक सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने का दरख्वास्त किया है. बता दें कि पाकिस्तान दौरे को लेकर किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी की तरफ से किसी भी तरह से विरोध नहीं किया गया है.

Read More
{}{}