trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02511561
Home >>Zee Salaam Cricket

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Mohammad Nabi Announced Retirement: मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने लंबे वक्त तक टीम की कप्तानी की है. इस बीच उन्होंने वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 12, 2024, 06:41 PM IST
Share

Mohammad Nabi Announced Retirement: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार खेलते नजर आएंगे.उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप से ही अपने मन में संन्यास ले लिया था, लेकिन टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने इसमें खेलने का फैसला किया.

इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने नबी के संन्यास का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि मोहम्मद नबी अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे. अब खुद मोहम्मद नबी ने भी इसकी तस्दीक कर दी है.

नबी ने क्या कहा?
मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जबरदस्त जीत के बाद अपने संन्यास को लेकर बयान दिया। आधिकारिक प्रसारकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने पिछले वर्ल्ड कप से ही अपने मन में संन्यास ले लिया था. हालांकि, इसके बाद हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया. मुझे लगा कि अगर मैं इसमें खेल पाया तो बहुत अच्छा होगा."

लंबे वक्त तक की है कप्तानी
गौरतलब है कि मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने लंबे वक्त तक टीम की कप्तानी की है. इंटरनेशनल लेवल पर अफगानिस्तान को आज जिस मुकाम पर पहुंचाया है उसका श्रेय भी काफी हद तक मोहम्मद नबी को जाता है. मोहम्मद नबी ने काफी पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और वह सिर्फ सीमित ओवरों में ही खेल रहे थे. हालांकि अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट को भी छोड़ने का फैसला कर लिया है. 

मोहम्मद नबी ने अब तक अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में 165 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से दो शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 3549 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 171 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा नबी ने 2013 से 2015 के बीच 28 मैचों में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी भी की थी.

Read More
{}{}