trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02043966
Home >>Zee Salaam Cricket

ICC T20 World Cup 2024: इंडिया-पाकिस्तान की T20I वर्ल्ड कप में इस दिन होगी भिड़ंत, टूर्नामेंट का शेड्यूल आया सामने !

ICC T20 World Cup 2024 Schedule: सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 जून से हो सकती है. जबकि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 और दूसरा मैच 28 जून को हो सकता है. वहीं, मेगा इवेंट का फाइनल मैच 30 जून 2024 को खेला जा सकता है.

Advertisement
ICC T20 World Cup 2024: इंडिया-पाकिस्तान की T20I वर्ल्ड कप में इस दिन होगी भिड़ंत, टूर्नामेंट का शेड्यूल आया सामने !
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 04, 2024, 06:16 PM IST
Share

ICC T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय विश्व कप 2023 ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से चूक गई. ऐसे भारतीय फैंस को साल 2023 में ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का मलाल है. अब टीम के पास नए साल 2024 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक बेहतरीन मौका है. टीम इंडिया इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ( T20 World Cup ) कमाल दिखाने के लिए तैयारी में जुट गई है. हालांकि, आईसीसी ने वेस्टइंडीज और USA में होन वाले मेगा इवेंट के मैचों की तारीखों का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से टूर्नामेंट के शेड्यूल के बारे में जानकारी आई है.    

सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 जून से हो सकती है. जबकि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 और दूसरा मैच 28 जून को हो सकता है. वहीं, मेगा इवेंट का फाइनल मैच 30 जून 2024 को खेला जा सकता है.

लेकिन भारत को इस शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड को खिलाफ खेलना होगा. जबकि इसके चार दिन बाद यानी 9 जून को टीम इंडिया की भिड़ंत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम ( IND vs PAK )  से हो सकती है. वहीं, मेन इन ब्लू का आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ हो सकता है. 

इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें ले रही हैं हिस्सा
जानकारी के मुताबिक, 20 टीमों वाले टूर्नामेंट को इस बार 5-5 ग्रुप में बांटा जाएगा. जबकि सभी ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 में जाएंगी. और, इसके बाद टोटल 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा, यहां पर दोनों ग्रुप से टॉप -2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी. खास बात यह है कि इस बार पिछले आयोजन के मुताबिक न तो क्वालिफाइंग राउंड होंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज के मैच होंगे. बता दें कि पिछली बार कुल 16 टीमों ने मेगा इवेंट में हिस्सा लिया था. 
 
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम का शेड्यूल ( ICC T20 World Cup Schedule 2024 )
5 जून:- भारत बनाम आयरलैंड ( IND vs IRE )
9 जून :- भारत बनाम पाकिस्तान ( IND vs PAK )
12 जून :- भारत बनाम अमेरिका ( IND vs USA )
15 जून :- भारत बनाम कनाडा ( IND vs CAN )

 

Read More
{}{}